मुंबई, 27 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री हुमा कुरैशी छोटे पर्दे पर कदम रखने को लेकर उत्सुक हैं। वह ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘एक थी डायन’, ‘डेढ़ इश्किया’ और ‘बदलापुर’ जैसी फिल्मों से अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुकी हैं।
28 वर्षीया हुमा टेलीविजन की खास पेशकश ‘अनमोल है तू-नई सोच को सलाम’ की सूत्रधार होंगी। यह विशेष कार्यक्रम मुश्किल भरी जिंदगी का सामना, फर्श से अर्श तक का सफर तय करने व समाज पर छाप छोड़ने वाली महिलाओं को सम्मानित करेगा।
यह पूछे जाने पर कि क्या छोटे पर्दे पर और काम करेंगी? हुमा ने कहा, “हां, बिल्कुल करूंगी। एक कलाकार होने के नाते आप हमेशा कुछ मजेदार करने को लेकर उत्साहित होते हैं।”
हुमा ने कहा, “वर्तमान में छोटा पर्दा सबसे बड़ा माध्यम है। हम फिल्म स्टार अपनी फिल्मों के प्रचार के लिए छोटे पर्दे पर आते हैं। मैं एक साल में दो या तीन फिल्में कर सकती हूं, लेकिन टेलीविजन आप रोजाना देखते हैं। यह आपका रोज का एक दर्शक है।”