मुंबई, 26 सितम्बर (आईएएनएस)। आगामी फिल्म ‘तुम बिन-2’ के लिए लोकप्रिय गजल ‘कोई फरियाद’ को नए सिरे पेश करने के बाद अनुभव सिन्हा और भूषण कुमार ने एक टीम के रूप में साथ आते हुए दिग्गज गजल गायक जगजीत सिंह को संगीतमय श्रद्धांजलि देने का फैसला किया।
जगजीत को यहां 10 अक्टूबर को उनकी पांचवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी जाएगी।
एक बयान में कहा गया कि ‘तुम बिन मिसिस जगजीत सिंह’ नामक कांसर्ट का आयोजन किया जाएगा, जिसमें संगीत जगत के कई जाने-माने दिग्गज शामिल होंगे और इसका प्रसारण प्रशंसकों के लिए लाइव किया जाएगा।
इस कांसर्ट का आयोजन यहां बांद्रा में रंग शारदा में किया जाएगा।
‘तुम बिन-2’ फिल्म सिन्हा द्वारा निर्देशित और उनके तथा भूषण कुमार द्वारा सह-निर्मित 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘तुम बिन’ का सीक्वल है।
सिन्हा का कहना है कि यह कांसर्ट दिग्गज गजल गायक के लिए उनकी ओर से एक श्रद्धांजलि है।
इस कांसर्ट में रेखा भारद्वाज, अंकित तिवारी, मीका, तलत अजीज जैसे गायक शामिल होंगे।
‘तुम बिन-2’ में नेहा शर्मा, आदित्य सील और आशिम गुलाटी मुख्य भूमिका में हैं और यह 18 नवम्बर को रिलीज होगी।