‘दानिश टीवी’ को गुरुवार को दिए एक साक्षात्कार में असद ने सीरियाई सेना और सरकार के खिलाफ पश्चिमी देशों द्वारा लगने वाले आरोपों के स्पष्ट संदर्भ में कहा कि उनका देश पिछले छह साल से भी अधिक समय से झूठे अभियानों के अधीन रहा है।
राष्ट्रपति ने अस्पतालों और स्कूलों में गोलीबारी करने के आदेश की बात से इंकार कर दिया।
उन्होंने कहा, “युद्ध के दौरान हमेशा गलतियां होती हैं। ऐसे दावे झूठे और हमारे हितों के विपरीत हैं कि हमने अस्पतालों और स्कूलों को नष्ट करने या नागरिकों को मारने के आदेश दिए।”
अल-असद के अनुसार, “अगर हमने नागरिकों की हत्या की होती, अस्पतालों को नष्ट किया होता और ये सभी अत्याचार किए होते तो मैं अभी तक राष्ट्रपति कैसे बना रह सकता था। मैं कोई सुपरमैन नहीं हूं। अगर मुझे जनता का समर्थन नहीं मिलता तो मैं यहां नहीं होता।”
गौरतलब है कि विश्व की प्रमुख महाशक्तियों ने सीरियाई सेना पर विशेष रूप से विद्रोहियों के नियंत्रण वाले अलेप्पो शहर के पूर्वी भाग में नागरिकों को निशाना बनाने और अस्पतालों को नष्ट करने का आरोप लगाया है।