Sunday , 5 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » जबलपुर में मिनी ट्रक खाई में गिरा, 11 मरे, 40 घायल (लीड-1)

जबलपुर में मिनी ट्रक खाई में गिरा, 11 मरे, 40 घायल (लीड-1)

जबलपुर, 27 मार्च (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के चरगवां थाना क्षेत्र में एक मिनी ट्रक (टाटा 407) सोमवार सुबह खाई में गिर गया, जिससे उसमें सवार 11 मजदूरों की मौत हो गई और अन्य 40 घायल हो गए। मरने वालों में 10 महिलाएं हैं।

जबलपुर के एसपी महेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि चरगवां थाना क्षेत्र स्थित ललपुर गांव से कुछ मजदूर मिनी ट्रक में सवार होकर एक फार्म हाउस में सब्जी तोड़ने का काम करने जा रहे थे। रास्ते में एक कच्ची सड़क के धंस जाने के कारण मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। इस हादसे में 11 मजदूरों की मौत हुई है, शुरुआत में मृतकों की संख्या 12 सामने आई थी, क्योंकि एक मरणासन्न था। उसकी हालत अब भी गंभीर है।

चरगवां थाने के प्रभारी राजेंद्र बादरी के मुताबिक, इस हादसे में 10 गुड्डी बाई (45), पांचो बाई (18), शकुन बाई (45), दस्सो बाई (45), देवी बाई (18), रना बाई (50), लक्ष्मी बाई (19), मनीष (18), सरोज (38), हिम्मा बाई (47) और एक युवक सुरेंद्र गोंड (18) की मौत हो गई। मरने वालों में सात नीची और तीन हीरापुर गांव के हैं।

पुलिस ने बताया किइस हादसे में 40 मजदूर घायल हुए हैं। घायलों में भी अधिकांश महिलाएं हैं। सभी का मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है।

इस हादसे में मारे गए मजदूरों के परिजनों को जिला प्रशासन ने एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। घायलों का हाल जानने के लिए चिकित्सा शिक्षा मंत्री शरद जैन भी अस्पताल पहुंचे।

जबलपुर में मिनी ट्रक खाई में गिरा, 11 मरे, 40 घायल (लीड-1) Reviewed by on . जबलपुर, 27 मार्च (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के चरगवां थाना क्षेत्र में एक मिनी ट्रक (टाटा 407) सोमवार सुबह खाई में गिर गया, जिससे उसमें सवार 11 मजदूरो जबलपुर, 27 मार्च (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के चरगवां थाना क्षेत्र में एक मिनी ट्रक (टाटा 407) सोमवार सुबह खाई में गिर गया, जिससे उसमें सवार 11 मजदूरो Rating:
scroll to top