जम्मू, 17 मार्च (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के रामबन जिले में रविवार को भूस्खलन के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने कहा कि भूस्खलन जिला के खारी तहसील में खारी-माहू मार्ग पर रविवार सुबह हुआ।
इस पहाड़ी जिले में भूस्खलनों और कठिन सड़क मार्गो के कारण जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग और संपर्क मार्गो दोनों पर ही अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
शनिवार को, जिले में चंदरकोटे-रामगढ़ संपर्क मार्ग पर एक यात्री वाहन पर से चालक का नियंत्रण हटने के कारण वाहन गहरी खाई में गिर गया था जिसमें 11 लोगों की मौैत हो गई थी।