श्रीनगर, 1 दिसंबर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को तलाशी अभियान के दौरान एक नागरिक घायल हो गया। एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने निलूरा गांव में तलाशी अभियान शुरू किया था।
सूत्रों के मुताबिक, “आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच फायरिंग हुई इसमें बशीर अहमद नाम के एक नागरिक को क्रॉस फायरिंग में गोली लग गई।”
रिपोर्ट के मुताबिक, नागरिक को पांव में गोली लगी है। उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। उनकी स्थिति अभी ठीक है।