श्रीनगर, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आतंकवादियों ने एक शख्स का अपहरण कर लिया और तीन को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
श्रीनगर, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आतंकवादियों ने एक शख्स का अपहरण कर लिया और तीन को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया, “सोमवार रात करीब 10.10 बजे चार आतंकवादी हजिन इलाके में फारूक अहमद पारे के घर में जबरन घुस गए और अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं। माना जा रहा है कि ये आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हैं।”
सूत्रों ने कहा, “आतंकवादियों ने फारूक की पत्नी, बेटी और भाई को चाकुओं से घायल कर दिया और उनके दामाद का अपहरण कर ले गए। उन्हें ढूंढ़ने के प्रयास जारी हैं।”
घायलों को श्रीनगर भेजा गया है।
सूत्रों के अनुसार, फारूक के बेटे मुजफ्फर अहमद पारे की पिछले साल आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी।