Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » जम्मू एवं कश्मीर में गार्ड ड्यूटी के दौरान स्मार्टफोन पर प्रतिबंध (लीड-1)

जम्मू एवं कश्मीर में गार्ड ड्यूटी के दौरान स्मार्टफोन पर प्रतिबंध (लीड-1)

श्रीनगर, 24 मई (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में पुलिस गार्ड ड्यूटी के दौरान स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। गुरुवार को गार्ड ड्यूटी के दौरान स्मार्टफोन के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की घोषणा की गई।

स्मार्टफोन पर प्रतिबंध की घोषणा हथियार छीने जाने की बढ़ती घटनाओं के बाद की गई है।

सशस्त्र पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक ए.के.चौधरी ने गुरुवार को एक विस्तृत आदेश में कहा, “यह पाया गया है कि हाल में ड्यूटी पर तैनात सिपाहियों से हथियार छीनने की जो घटनाएं सामने आईं हैं, वे उनके ज्यादातर समय स्मार्टफोन पर लगे रहने से हुई हैं। इस तरह से वे अपनी ड्यूटी से समझौता कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “यह प्रवृत्ति काफी बढ़ी है और इसके परिणामस्वरूप राज्य में, खासतौर से घाटी में पुलिसकर्मियों के हथियार छीनने/हत्या की घटनाएं हुई हैं।”

उन्होंने कहा, “सभी गार्ड कर्मियों को स्टैंडिंग ड्रिल का पूर्ण पालन सुनिश्चित करना होगा।”

स्मार्टफोन के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के अलावा आदेश में यह भी कहा गया है कि इस तरह की ड्यूटी के लिए मानक निर्देशों के अनुसार हथियार गार्ड के शरीर से जंजीर से बंधा होना चाहिए।

जम्मू एवं कश्मीर में गार्ड ड्यूटी के दौरान स्मार्टफोन पर प्रतिबंध (लीड-1) Reviewed by on . श्रीनगर, 24 मई (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में पुलिस गार्ड ड्यूटी के दौरान स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। गुरुवार को गार्ड ड्यूटी के दौरान स्मार्टफोन के श्रीनगर, 24 मई (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में पुलिस गार्ड ड्यूटी के दौरान स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। गुरुवार को गार्ड ड्यूटी के दौरान स्मार्टफोन के Rating:
scroll to top