श्रीनगर, 28 सितम्बर (आईएएनएस)। दक्षिण कश्मीर के शोपियां में बुधवार को एक पूर्व विधायक के रिश्तेदार ने उनकी सुरक्षा में तैनात निजी सुरक्षा गार्ड से उसकी सर्विस राइफल छीन ली।
पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया, “जखान केलर गांव के निवासी मोहम्मद अयूब के बेटे वसीम अहमद कांधे ने राज्य विधान परिषद के पूर्व सदस्य के निजी सुरक्षा कार्ड से एके-47 राइफल छीन ली।”
उन्होंने कहा, “वसीम पूर्व विधान परिषद के सदस्य अब्दुल रहमान टुकरू का रिश्तेदार है।”
पुलिस ने बताया, “वह कुछ समय से सुरक्षा बलों की वांछितों की सूची में था और बताया जा रहा है कि वह टुकरू के निवास पर आता-जाता था।”