श्रीनगर, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां और पुलवामा में प्रदर्शनकारियों द्वारा सेना के जवानों पर पत्थरबाजी करने के बाद झड़प शुरू हो गई।
श्रीनगर, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां और पुलवामा में प्रदर्शनकारियों द्वारा सेना के जवानों पर पत्थरबाजी करने के बाद झड़प शुरू हो गई।
पुलिस के सूत्रों ने कहा कि विरोध कर रहे युवाओं ने शोपियां के पिंजोरा गांव में सैन्य वाहन के अंदर बैठे जवानों पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए, जिसके चलते भीड़ को तितर-बितर करने के लिए जवानों को हवा में फायरिंग करनी पड़ी।
पुलवामा के मुर्रन गांव में भी प्रदर्शनकारियों ने सेना की एक टीम पर पत्थर फेंका, जिसके बाद सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प शुरू हो गई।