जम्मू/श्रीनगर, 10 सितंबर (आईएएनएस)। तेल की बढ़ी कीमतों के विरोध में कांग्रेस और वामपंथी पार्टियों द्वारा आहूत किए गए भारत बंद का सोमवार को जम्मू एवं कश्मीर में मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है।
जम्मू में कांग्रेस कार्यकातओं ने आर.एस. पुरा इलाके में विरोध प्रदर्शन किया। शहर में दुकानें, सार्वजनिक परिवहन, व्यवसाय और शैक्षणिक संस्थान सामान्य रूप से संचालित हो रहे हैं।
श्रीनगर और कश्मीर घाटी के अन्य जिला मुख्यालयों में बंद का कोई असर नहीं दिखा।
हालांकि, निवासियों ने तेल की बढ़ती कीमतों पर नाराजगी जाहिर की।
एक सरकारी कर्मचारी इरफान भट ने कहा,”पेट्रोल की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। यहां तक कि स्कूटर का उपयोग करना भी एक लग्जरी बन गया है।”
एक अन्य निवासी ने कहा,”सामाजिक समारोहों में जाने से पहले योजना बनानी पड़ रही है कि वाहन लेकर जाएं या नहीं।”