जम्मू, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के भदरवाह कस्बे में शुक्रवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। इनकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.3 दर्ज की गई। इसमें किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है।
जम्मू एवं कश्मीर मौसम विभाग के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी फारूक अहमद भट्ट ने आईएएनएस को बताया, “भदरवाह में शुक्रवार सुबह रिक्टर पैमाने पर 3.3 तीव्रता के भूकंप के हल्के झटके दर्ज किए गए।”
भूकंप सुबह 7.31 बजे दर्ज किया गया और इसका केंद्र उत्तराखंड में था।
भट्ट ने कहा, “भूकंप डोडा जिले के भद्रवाह कस्बे और इसके आसपास के क्षेत्रों में ही महसूस किया गया।”
उन्होंने कहा, “भूकंप सुबह 7.31 बजे दर्ज किया गया। इसका केंद्र उत्तराखंड का पिथौड़ागढ़ था।”