जम्मू, 25 मार्च (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा के अध्यक्ष को ‘हिन्दू कट्टरपंथी’ बताने वाले नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के विधायक के बयान को लेकर बुधवार को खूब हंगामा हुआ, जिसके बाद सदन की कार्यवाही बाधित हुई।
नेकां के विधायक जावेद राणा की इस कथित टिप्पणी का सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों ने जबरदस्त विरोध किया। भाजपा के कई विधायक जावेद के बयान को लेकर अध्यक्ष की आसंदी के करीब पहुंच गए।
भाजपा विधायकों ने जावेद पर विधानसभा अध्यक्ष कविंद्र गुप्ता को हिंदू कट्टरपंथी बुलाने का आरोप लगाया।
इसके बाद नेकां के विधायक भी विरोधस्वरूप हंगामा करने लगे, जिन्हें अध्यक्ष ने शांत कराया।
वहीं, प्रश्नकाल के दौरान निर्दलीय विधायक इंजीनियर रशीद संसद हमले के दोषी अफजल गुरु के शव के अवशेष वापस लाने की मांग को लेकर अध्यक्ष की आसंदी के नजदीक पहुंच गए। अफजल को फरवरी 2013 में फांसी दे दी गई थी।