जम्मू, 27 जनवरी (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के कठुआ जिले में रविवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए।
जम्मू, 27 जनवरी (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के कठुआ जिले में रविवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए।
यह दुर्घटना जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर हुई, जब माता वैष्णो देवी के लिए तीर्थयात्रियों को ले जा रहा वाहन एक डिवाइडर से टकरा गया और पलट गया।
पुलिस ने बताया, “दो पीड़ितों की मौके पर ही मौत हो गई। 24 घायलों में से 18 को जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।”
सभी श्रद्धालु गुजरात के थे।