जम्मू, 28 अगस्त (आईएएनएस)। पाकिस्तान ने शुक्रवार को बिना किसी उकसावे के जम्मू एवं कश्मीर में गोलाबारी की, जिसमें दो नागरिकों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हुए हैं।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “पाकिस्तान रेंजर्स ने जम्मू जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के आर.एस. पुरा सेक्टर में अंधाधुंध गोलाबारी की, जिसमें दो नागरिकों की जान गई और तीन नागरिक घायल हुए हैं।”
गोलाबारी में आर.एस. पुरा इलाके में रहने वाले सुभाष चंद्र और बुरजाल गांव निवासी बंसो देवी की मौत हो गई।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों ओर से गोलीबारी जारी है। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान रेंजर्स ने आज (शुक्रवार) देर रात एक बजे फिर से गोलाबारी और गोलीबारी शुरू कर दी। हमारी ओर से उपयुक्त जवाबी कार्रवाई की गई है।”