जम्मू, 23 नवंबर (आईएएनएस)। चोरों ने जम्मू इलाके के किस्तवाड़ जिले में बैंक की एक शाखा से मंलवार रात 40 लाख रुपये की रकम लूट ली।
पुलिस ने कहा कि चुराई गई आधा से ज्यादा रकम नए और 100 रुपये के नोटों में है। लुटेरों ने जम्मू एंड कश्मीर बैंक लिमिटेड की अगराल सरथल गांव की शाखा में घुस कर नकदी लूट ली।
जम्मू शहर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को कहा, “लुटेरों ने किस्तवाड़ जिले में अगरल सरथाल गांव के जे एंड के बैंक शाखा में मंगलवार रात 40 लाख रुपये लूट लिए।”
उन्होंने कहा, “लूटी गई राशि में 20 लाख रुपये नोटबंदी की राशि के हैं और बाकी की रकम 100 रुपये और नए जारी नोटों में हैं।”
पुलिस अधिकारी ने कहा, “लूट का एक मामला दर्ज किया गया है और लुटेरों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया गया है।”