Friday , 17 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » जम्मू में पाकिस्तानी गोलाबारी में 6 घायल

जम्मू में पाकिस्तानी गोलाबारी में 6 घायल

जम्मू, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। जम्मू क्षेत्र के सांबा और कठुआ जिलों में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा अकारण की जा रही गोलाबारी में सोमवार को छह लोग घायल हो गए।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जम्मू में कहा, “पाकिस्तान रेंजर्स ने रात के समय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की लगभग 30 सीमा चौकियों और दो दर्जन से अधिक गांवों को निशाना बनाने के लिए 81 एमएम और 82 एमएम मोर्टार का इस्तेमाल किया।”

अधिकारी ने कहा, “आधी रात से गोलाबारी और गोलीबारी जारी है। कठुआ जिले के बोबियां गांव में पाकिस्तानी गोलाबारी में चार परिवारों के छह ग्रामीण घायल हो गए। घायलों को जल्दी ही पुलिस ने बुलेटप्रूफ वाहनों में अस्पताल में भर्ती कराया।”

अधिकारी के मुताबिक, पाकिस्तान की ओर की जा रही गोलाबारी में लोगों की संपत्ति को भी नुकसान पहुंच रहा है।

बोबियां गांव के एक स्थानीय नागरिक प्रदीप सिंह की मिनी बस इन हमलों में क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि एक अन्य ग्रामीण दलजीत सिंह की गाय और भैंस का बछड़ा मारा गया।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, “पाकिस्तानी गोलाबारी से पूरी अंतर्राष्ट्रीय सीमा के आसपास के क्षेत्र प्रभावित हुए हैं, जिसमें जम्मू जिले का अर्निया उपक्षेत्र, पूरा सांबा जिला और कठुआ जिले के कुछ हिस्सों में घर, सड़कें और खेत नष्ट हो गए हैं।”

अधिकारी ने यह भी कहा कि बीएसएफ पाकिस्तानी गोलाबारी और गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

डर और खौफ की वजह से अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे कई गांवों के ग्रामीणों ने रविवार शाम से ही पलायन करना शुरू कर दिया है।

प्रशासन ने इन लोगों के लिए स्कूल इमारतों में अस्थाई शिविरों की स्थापना की है।

जम्मू में पाकिस्तानी गोलाबारी में 6 घायल Reviewed by on . जम्मू, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। जम्मू क्षेत्र के सांबा और कठुआ जिलों में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा अकारण की जा रही गोलाबारी में सोमवार को छह जम्मू, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। जम्मू क्षेत्र के सांबा और कठुआ जिलों में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा अकारण की जा रही गोलाबारी में सोमवार को छह Rating:
scroll to top