चेन्नई, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। सुपरस्टार रजनीकांत अपनी बेटी ऐश्वर्य धनुष के साथ रविवार को तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता का हाल जानने अपोलो अस्पताल पहुंचे, जहां उनका इलाज चल रहा है।
रजनीकांत ने अस्पताल पहुंचकर जयललिता के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
एक सूत्र के अनुसार, रजनीकांत करीब 25 मिनट तक अस्पताल में रहे।
एक सूत्र ने आईएएनएस से कहा, “रजनीकांत को मुख्यमंत्री के वार्ड में जाने की अनुमति नहीं थी। उन्होंने जयललिता के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उनके जल्द ठीक होने की कामना की।”
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को 22 सितम्बर को बुखार और डिहाइड्रेशन के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
जयललिता के स्वास्थ्य के बारे में 10 अक्टूबर को दी गई जानकारी में बताया गया कि उनकी स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है, लेकिन अस्पताल से छूटने के बारे में कोई सूचना नहीं दी गई।