डुनेडिन, 22 फरवरी (आईएएनएस)। माहेला जयवर्धने आईसीसी विश्व कप में श्रीलंका के लिए सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। विश्व कप में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में जयवर्धने संयुक्त रूप से तीसरे क्रम पर हैं।
जयवर्धने (100) ने अपने करियर के 19वें शतक की बदौलत श्रीलंका को रविवार को यूनिवर्सिटी ओवल मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप 2015 के पूल-ए के मुकाबले में अफगानिस्तान पर चार विकेट से जीत दिलाई।
इससे पहले विश्व कप में श्रीलंका की ओर से सबसे अधिक तीन शतक सनत जयसूर्या ने लगाए थे लेकिन जयवर्धने अब उनसे आगे निकल चुके हैं।
विश्व कप में सबसे अधिक छह शतक लगाने का रिकार्ड भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम है। इसके बाद आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का स्थान है, जिनके नाम पांच शतक हैं।
चार-चार शतक लगाने वालों में जयवर्धने के अलावा भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और आस्ट्रेलिया पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्क वॉ का नाम शामिल है।
जयवर्धने ने विश्व कप में 35 मैचों में अब तक 1075 रन बनाए हैं। वह विश्व कप में सर्वाधिक 1165 रन बनाने वाले जयसूर्या के रिकार्ड को तोड़ने के करीब हैं। जयसूर्या ने 38 मैचों में इतने रन बनाए थे।