आव्रजन एवं शरणार्थी मामलों के संघीय प्रशासन प्रमुख फ्रैंक जुएरजेन वेस ने समाचार पत्र ‘बिल्ड’ को बताया, “हमें इस साल 2.5 लाख से तीन लाख शरणार्थियों के आने का अनुमान है। देश में शरणार्थियों के लिए निर्धारित अधिकतम सीमा से अधिक शरणार्थियों के पहुंचने से यकीनन तनाव बढ़ेगा।”
वेस ने यह भी कहा कि पिछले साल जर्मनी आने वाले शरणार्थियों की संख्या 10 लाख से कम थी।