‘प्रेस टीवी’ की शनिवार की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बहराम कसीमी ने कहा, “ईरान और जर्मनी के बीच संबंध आपसी सम्मान और हितों पर आधारित हैं। इस संबंध में कोई पूर्व शर्त स्वीकार्य नहीं होगी।”
जर्मनी के आर्थिक मामलों के मंत्री सिगमर गेब्रियल रविवार को ईरान दौरे पर हैं। उन्होंने कहा था कि ईरान को जर्मनी के साथ संबंधों को सामान्य करने से पहले इजरायल को मान्यता देनी चाहिए।