बर्लिन, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। कोलोन ने शनिवार को खेले गए जर्मन लीग के छठे दौर के मुकाबले में चैम्पियन बायर्न म्यूनिख को 1-1 की बराबरी पर रोक दिया।
इस मैच के नतीजे के बाद बायर्न को अंक तालिका में नुकसान हुआ है। कोलोन अभी भी तक इस सीजन में अजेय है।
बायर्न ने हालांकि इस मैच में पहला गोल किया। यह गोल जोसुआ किमिक ने किया लेकिन एंथोनी मेडोस्टे ने दूसरे हाफ में गोल करते हुए बायर्न को अंक बांटने पर मजबूर किया।
अन्य मैचों में लेवरकुसेन ने डार्टमंड को 2-0 से हराया जबकि हेर्था बर्लिन ने हैम्बर्ग को इसी अंतर से हराया। लेवरकुसेन की यह इस सीजन की तीसरी जीत है।
एक अन्य मैच में हॉफेनहेम ने इंगोल्सटाड को 2-0 से हराया। हॉफेनहेम के लिए सैंड्रो वेगनर और करीम डेमिरबे ने गोल किए।