बर्लिन, 28 फरवरी (आईएएनएस)। मौजूदा चैम्पियन बायर्न म्यूनिख ने जर्मन फुटबाल लीग में अपनी जीत का क्रम जारी रखा है। उसने शुक्रवार को लीग के 23वें दौर के मुकाबले में एफसी कोलोन को 4-1 से हराया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इस सत्र में यह बायर्न की 18वीं जीत है। साथ ही क्लब के खिलाड़ियों ने अपने इस चहेते क्लब के 115वें स्थापना दिवस का भी जश्न जीत के साथ मनाया।
बायर्न ने शुरुआती 10 मिनट में ही 2-0 की बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन कोलोन के एंथोनी उजाह ने अपनी टीम के लिए पहला गोल कर स्कोर 1-2 कर दिया। मध्यांतर तक स्कोर बायर्न के पक्ष में 2-1 रहा।
इसके बाद बायर्न ने जोरदार वापसी की और लगातार दो गोल के साथ मैच अपने नाम किया।
यह जर्मन लीग में बायर्न की लगातार चौथी जीत है। उसने इस जीत के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर चल रहे क्लब से नौ अंकों का अंतर कायम कर लिया है। कोलोन 25 अंकों के साथ 13वें स्थान पर है।