Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » जलवायु पर्वितन के प्रभाव को कम करने की जरूरत : ओबामा

जलवायु पर्वितन के प्रभाव को कम करने की जरूरत : ओबामा

वाशिंगटन, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बुधवार को कहा कि जलवायु परिवर्तन को नकारा नहीं जा सकता और इसके प्रभाव को तत्काल कम करने की जरूरत है।

वाशिंगटन, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बुधवार को कहा कि जलवायु परिवर्तन को नकारा नहीं जा सकता और इसके प्रभाव को तत्काल कम करने की जरूरत है।

ओबामा ने बुधवार को एवरग्लैड्स नेशनल पार्क में पृथ्वी दिवस पर अपने संबोधन में कहा कि ग्लोबल वार्मिग से छह लाख हेक्टेयर पार्क और इसपर निर्भर लोग प्रभावित हुए हैं। इसके साथ ही यह फ्लोरिडा राज्य में 82 अरब डॉलर की पर्यटन उद्योग के लिए भी खतरा बन रहा है।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, ओबामा ने कहा कि जलवायु परिवर्तन एक समस्या है कि और इसके समस्या का समाधान करने की जिम्मेदारी आने वाली पीढ़ियों पर नहीं छोड़ सकते और उन्होंने अमेरिकी कांग्रेस से पर्यावरण सुरक्षा के लिए धन की मंजूरी देने की अपील की।

ओबामा ने कहा, “यह अब समस्या है। हम जिस तरह की जिंदगी जी रहे हैं, उस पर इसका गंभीर प्रभाव है। तेज आंधी, सुखाड़ और जंगलों में आग लगना इसके उदाहरण हैं। इसने हमारे देश की सुरक्षा के खतरे को बढ़ाया है।”

राष्ट्रपति ने कहा कि एवरग्लैड्स में जीर्णोद्धार के प्रयास में 2.2 अरब डॉलर खर्च किए जा चुके हैं और उन्होंने इस साल 2.40 करोड़ डॉलर अतिरिक्त दिए जाने का प्रस्ताव रखा है, ताकि दक्षिणी फ्लोरिडा अपने प्राकृतिक जल प्रवाह की व्यवस्था को ठीक कर सके।

ओबामा ने अमेरिका के राष्ट्रीय पार्को के जीर्णोद्धार परियोजना के लिए 2.5 करोड़ डॉलर की घोषणा की।

उन्होंने कहा, “राष्ट्रीय पार्क की सेवा में खर्च एक-एक डॉलर अर्थव्यवस्था के लिए 10 डॉलर का निर्माण करता है।”

जलवायु पर्वितन के प्रभाव को कम करने की जरूरत : ओबामा Reviewed by on . वाशिंगटन, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बुधवार को कहा कि जलवायु परिवर्तन को नकारा नहीं जा सकता और इसके प्रभाव को तत्काल कम करने की जर वाशिंगटन, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बुधवार को कहा कि जलवायु परिवर्तन को नकारा नहीं जा सकता और इसके प्रभाव को तत्काल कम करने की जर Rating:
scroll to top