मुंबई, 30 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेत्री सयानी गुप्ता का कहना है कि उनकी नजर बड़े बैनर की फिल्मों पर नहीं है और वह तत्काल सफलता में विश्वास नहीं करतीं। उनकी पहली फिल्म ‘मार्गरीटा विद ए स्ट्रॉ’ में उनके काम की काफी तारीफ हुई थी और उसके बाद वह शाहरुख खान की फिल्म ‘फैन’ में नजर आई थीं।
लैक्मे फैशन वीक (एलएफडब्ल्यू) विंटर/फेस्टिव 2016 के दौरान उन्होंने बताया, “मैं यहां अगले 50 सालों तक टिके रहने के लिए आई हूं। मैं अपने काम पर गर्व करना चाहती हूं। मैं फिल्मों की पढ़ाई और अभिनय के लिए अच्छी सैलरी वाली नौकरी छोड़ी है। इसलिए मैं ऐसी फिल्में नहीं करुं गी, जिनकी कहानी मुझे उत्साहित न करे।”
वह ‘बार बार देखो’ में नजर आएंगी। सयानी ने कहा, “फिल्म ‘बार बार देखो’ एक अलग सी प्रेम कहानी है। नित्या मेहरा (निर्देशक) ने फिल्म बेहतरीन तरीके से बनाई है।”
क्या उन्हें असफलता से डर लगता है? इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “असफलता महत्वपूर्ण है। हममें से हर किसी को अपने जीवन में कई बार इसका सामना करना पड़ता है। इसलिए इसे गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। ऐसे भी दिन थे जब मैं सुबह आठ बजे से रात के नौ बजे तक ऑडिशन के लिए भटकती रहती थी। उस वक्त मेरा एक ही लक्ष्य था कि हरेक व्यक्ति जो मुंबई में फिल्में बना रहा था, वह मुझे पहचान ले कि मैं हूं और फिल्मों में काम करना चाहती हूं।”