शुक्रवार की अलसुबह 69 यात्रियों से भरी एक बस उत्तरी कस्बे नकोंदे से आ रही थी। अचानक एक मोड़ पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें घटनास्थल पर ही 21 लोगों की मौत हो गई।
पुलिस प्रवक्ता एश्थर कोटोंगो ने बताया कि हादसे की सूचना पाकर राहत एवं बचाव कार्य के लिए आ रहे सड़क सुरक्षा एजेंसी और अग्निशमन विभाग के तीन अधिकारियों की रास्ते में एक ट्रक से हुई टक्कर में मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि दूसरी दुर्घटना में चार व्यक्ति घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।