मुंबई, 25 सितंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री नीतू एन. चंद्रा की मैथिली फिल्म ‘मिथिला मखान’ यहां 7वें जागरण फिल्मोत्सव में दिखाई जाएगी।
नीतू के प्रोडक्शन हाउस, चंपारण टॉकीज द्वारा निर्मित और नितिन चंद्रा (नीतू के भाई) द्वारा निर्देशित फिल्म 29 सितंबर को भारतीय शोकेस खंड में दिखाई जाएगी।
फिल्म ने इस साल मैथिली भाषा की फिल्म की श्रेणी में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता।
नीतू ने अपने बयान में कहा, “मेरे लिए ‘मिथिला मखान’ महत्वपूर्ण फिल्म है और यहां तक कि यह इस खास अवसर के लिए चयनित की गई है, जो मैथिली भाषा बिहार और उत्तर प्रदेश की संस्कृति का प्रसार करने का बेहतरीन तरीका है।
फिल्म ‘मिथिला मखान’ की शूटिंग ज्यादातर अमेरिका, कनाडा, भारत और नेपाल में हुई है।