Tuesday , 7 May 2024

Home » ख़बरें अख़बारों-वेब से » जाति व्यवस्था पर मोहन भागवत का बयान हमारे लिए मार्गदर्शन: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

जाति व्यवस्था पर मोहन भागवत का बयान हमारे लिए मार्गदर्शन: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

February 6, 2023 11:03 pm by: Category: ख़बरें अख़बारों-वेब से Comments Off on जाति व्यवस्था पर मोहन भागवत का बयान हमारे लिए मार्गदर्शन: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य A+ / A-

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत द्वारा हिन्दू समाज में जाति व्यवस्था को लेकर दिए गए बयान को ‘‘हम लोग मार्गदर्शन मानते हैं.’’ मौर्य की गिनती अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) से ताल्लुक रखने वाले भाजपा के प्रमुख नेताओं में होती है. आरएसएस प्रमुख ने मुंबई में रविवार को एक कार्यक्रम में कहा था, ‘‘भगवान ने हमेशा बोला है मेरे लिए सभी एक हैं. उनमें कोई जाति वर्ण नही हैं, लेकिन पंडितों ने श्रेणी बनाई, वह गलत था. भारत देश हमारे हिंदू धर्म के अनुसार चलकर बड़ा बने और वह दुनिया का कल्याण करे. हिंदू और मुसलमान सभी एक हैं.’’ मौर्य ने संसद भवन परिसर में भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर कहा, ‘‘मैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्वयंसेवक हूं और परमपूज्य सरसंघचालक जी जब कुछ कहते हैं तो एक स्वयंसेवक के नाते हमलोग मार्ग दर्शन मानते हैं.’’ उन्होंने हालांकि भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक उस पर टिप्पणी की बात है तो मैं पूज्य सरसंघचालक जी के किसी बयान पर टिप्पणी करूं, यह उचित नहीं है.’’

जाति व्यवस्था पर मोहन भागवत का बयान हमारे लिए मार्गदर्शन: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य Reviewed by on . नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत द्वारा हिन्दू समाज में जाति व्यवस्था को नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत द्वारा हिन्दू समाज में जाति व्यवस्था को Rating: 0
scroll to top