Thursday , 16 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » जापान आतंकवाद रोधी खुफिया इकाई गठि करेगा

जापान आतंकवाद रोधी खुफिया इकाई गठि करेगा

टोक्यो, 22 नवंबर (आईएएनएस)। जापान अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद से निपटने के लिए एक नई खुफिया इकाई के गठन पर काम कर रहा है। पेरिस हमले के मद्देनजर इस काम में तेजी आई है।

सार्वजनिक प्रसारणकर्ता एनएचके की रविवार की रपट के मुताबिक, सरकार की योजना है कि इस साल के अंत तक विदेश मंत्रालय में इस इकाई का गठन हो जाए।

पहले यह तय हुआ था कि इस इकाई की शुरुआत अप्रैल 2016 में की जाएगी।

इसका काम चरमपंथियों के बारे में सूचनाएं एकत्र करना और उनका विश्लेषण करना होगा।

इसके आधे से अधिक कर्मचारियों को जापानी दूतावासों में तैनात किया जाएगा, जिनमें से अधिकांश मध्यपूर्व के देशों के होंगे।

जापान आतंकवाद रोधी खुफिया इकाई गठि करेगा Reviewed by on . टोक्यो, 22 नवंबर (आईएएनएस)। जापान अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद से निपटने के लिए एक नई खुफिया इकाई के गठन पर काम कर रहा है। पेरिस हमले के मद्देनजर इस काम में तेजी आई ह टोक्यो, 22 नवंबर (आईएएनएस)। जापान अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद से निपटने के लिए एक नई खुफिया इकाई के गठन पर काम कर रहा है। पेरिस हमले के मद्देनजर इस काम में तेजी आई ह Rating:
scroll to top