टोक्यो, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। जापान के रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि बुधवार को लापता हुए एयर सेल्फ डिफेंस फोर्स (एएसडीएफ) के जेट विमान का मलबा मिल गया है। विमान में सवार सभी छह यात्रियों की मौत की आशंका जताई जा रही है।
टोक्यो, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। जापान के रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि बुधवार को लापता हुए एयर सेल्फ डिफेंस फोर्स (एएसडीएफ) के जेट विमान का मलबा मिल गया है। विमान में सवार सभी छह यात्रियों की मौत की आशंका जताई जा रही है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्रालय के अधिकारियों से मिली प्राथमिक रिपोर्टों में कहा गया है कि विमान में सवार छह यात्री ‘हृदयाघात की स्थिति’ में पाए गए। एक पहाड़ पर मिले मलबे के स्थल पर किसी के जीवित होने के संकेत नहीं मिले हैं।
एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, उसने कागोशिमा प्रांत के कनोया हवाईअड्डे के नजदीक पर्वतीय तकाकुमा इलाके से धुंआ उठता देखा था, जिसकी सूचना उसने प्रशासन को दी।
दो इंजनों वाले 15 मीटर लंबे यू-125 विमान को खासतौर पर विमानों के नेवीगेशन की स्थिति को जांचने के लिए इस्तेमाल किया जाता था।
कनोया हवाई अड्डे से 11 किलोमीटर उत्तर में विमान का संपर्क बुधवार को टूट गया था।