यह आग्रह जापान के ओकिनावा में स्थित अमेरिका के सैन्यअड्डों को हटाने के खिलाफ हुए प्रदर्शनों के बाद किया गया है।
गौरतलब है कि अप्रैल में 20 वर्षीया महिला के साथ दुष्कर्म एवं हत्या के बाद रविवार को ओकिनावा स्थित एक पार्क में अमेरिका की सैन्य उपस्थिति के विरोध में लगभग 65,000 लोग एकत्रित हुए थे। इसमें से कुछ लोग फुतेन्मा सहित अमेरिका के सैन्यअड्डों को ओकिनावा से हटाने की मांग कर रहे थे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा, “फुतेन्मा सैन्यअड्डा जापान और अमेरिका के बीच मसला रहा है। अमेरिका-चीन ने हमेशा जापान-अमेरिकी गठबंधन को एक द्विपक्षीय व्यवस्था के रूप में बनाए रखा है।”
सैन्यअड्डे कई दशकों से जापान-अमेरिका सुरक्षा गठबंधन का हिस्सा रहे हैं। जापान के ओकिनावा में अमेरिका के लगभग 75 प्रतिशत सैन्यअड्डे हैं।