टोक्यो, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। जापान का माउंट आसो ज्वालामुखी पिछले 36 सालों में शनिवार को पहली बार फटा, लेकिन इसके कारण कोई गंभीर क्षति नहीं हुई। जापानी मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी ‘एफे’ के मुताबिक, जापान के दक्षिणी द्वीप क्युशु पर स्थित ज्वालामुखी शनिवार तड़के फटना शुरू हुआ, जिसका लावा 11,000 मीटर की ऊंचाई तक उठा।
अब तक नजदीकी इलाकों में किसी प्रकार की गंभीर क्षति या किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन नजदीकी इलाकों की कुछ सड़कें राख से पट गईं।
जेएमए ने 2-3 के पैमाने पर अलर्ट जारी किया है और नजदीकी इलाकों के लोगों को फिर से विस्फोट की आशंका को देखते हुए सतर्क रहने को कहा है।