लुसाका, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। जाम्बिया के कापिरी जिले में एक बस पलट गई, जिससे उसमें सवार सात यात्रियों की मौत हो गई और सात अन्य को गंभीर चोटें आई हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जाम्बिया पुलिस के सहायक जनसंपर्क अधिकारी एस्टेर कटोंगो ने कहा कि हादसा सोमवार को उस वक्त हुआ, जब ड्राइवर का बस पर से नियंत्रण छूट गया। उसका ध्यान ड्राइविंग पर कम था।
पुलिस अधिकारी ने यह भी कहा कि इस हादसे में सात यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि 51 मामूली रूप से घायल हुए हैं।
बस के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उस पर खतरनाक तरीके से वाहन चला लोगों की जान खतरे में डालने का मामला दर्ज किया गया है।