Wednesday , 15 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » जिम्बाब्वे को आखिरी एकदिवसीय जीतने का विश्वास

जिम्बाब्वे को आखिरी एकदिवसीय जीतने का विश्वास

लाहौर, 30 मई (आईएएनएस)। पाकिस्तान दौरे पर जिम्बाब्वे एकदिवसीय सीरीज में संघर्ष के बावजूद शुरुआती दोनों मैच हार चुका है, लेकिन पिछले मैच में सिकंदर रजा ने जिस अंदाज में शतकीय पारी खेली उससे रविवार को होने वाले आखिरी मैच में जीत के प्रति उनकी उम्मीद बढ़ी है।

दो टी-20 मैचों की श्रृंखला 2-0 से जीतने के बाद पाकिस्तान ने अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय श्रृंखला में भी 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

शुक्रवार को गद्दाफी स्टेडियम में हुए दूसरे एकदिवसीय मैच में जिम्बाब्वे के लिए सिकंदर रजा ने 84 गेंदों पर 100 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली।

सिकंदर के इस शतक ने निश्चित तौर पर जिम्बाब्वे का आत्मविश्वास काफी बढ़ा दिया है और वे आखिरी एकदिवसीय जीतने की पूरी कोशिश करेंगे।

वेबसाइट ‘स्पोर्टल डॉट को डॉट एनजेड’ ने शनिवार को सिकंदर के हवाले से कहा, “मैं खुद से सवाल करता रहा था और अगर मैं ऐसा नहीं कर पाता तो मैं खुद अपनी जर्सी किसी और को सौंप देता। किसी युवा खिलाड़ी को जो मेरी जगह ले सके और टीम को बेहतर प्रदर्शन दे सके।”

सिकंदर ने आगे कहा, “यह शतक काफी अहम रहा और यह शतक किसी आसान समय में नहीं आ सकता था, क्योंकि मेरे दिमाग में बहुत सी बातें घूम रही थीं और मैं खुद को साबित करना चाहता था, किसी और के सामने नहीं, बल्कि खुद के सामने। क्योंकि मुझमें काफी लोगों ने विश्वास दिखाया था।”

जिम्बाब्वे को आखिरी एकदिवसीय जीतने का विश्वास Reviewed by on . लाहौर, 30 मई (आईएएनएस)। पाकिस्तान दौरे पर जिम्बाब्वे एकदिवसीय सीरीज में संघर्ष के बावजूद शुरुआती दोनों मैच हार चुका है, लेकिन पिछले मैच में सिकंदर रजा ने जिस अं लाहौर, 30 मई (आईएएनएस)। पाकिस्तान दौरे पर जिम्बाब्वे एकदिवसीय सीरीज में संघर्ष के बावजूद शुरुआती दोनों मैच हार चुका है, लेकिन पिछले मैच में सिकंदर रजा ने जिस अं Rating:
scroll to top