क्राइस्टचर्च, 22 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के खिलाफ मिली 150 रनों की बड़ी जीत से उत्साहित वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने विश्व कप के अपने अगले प्रतिद्वंद्वी जिम्बाब्वे को सावधान रहने की चेतावनी दी है और कहा है कि वेस्टइंडीज मंगलवार को होने वाले मैच में आक्रामक रुख के साथ उतरेगा।
गौरतलब है कि आईसीसी विश्व कप-2015 में आयरलैंड जैसी बी ग्रेड टीम के खिलाफ अपने पहले ही मैच में चार विकेट से हारने के बाद वेस्टइंडीज ने जबरदस्त वापसी करते हुए शनिवार को हुए अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को 150 रनों से मात दे दी।
कैरेबियाई टीम अब मंगलवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ पूल-बी का अपना तीसरा मैच खेलेगी।
समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार होल्डर ने कहा, “निश्चित तौर पर हमारा मनोबल ऊंचा है और हम मंगलवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाले मैच की तैयारी कर रहे हैं। इस मैच में हम आक्रामक क्रिकेट खेलने की कोशिश करेंगे।”
होल्डर ने कहा, “मेरे खयाल से जिम्बाब्वे को कमतर नहीं आंका जा सकता, लेकिन इसके बावजूद हम इस समय बेहतरीन लय में हैं और हम इस लय को बनाए रखना चाहते हैं।”