Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » जिम्बाब्वे में निष्पक्ष चुनाव को लेकर प्रतिबद्ध : संयुक्त राष्ट्र

जिम्बाब्वे में निष्पक्ष चुनाव को लेकर प्रतिबद्ध : संयुक्त राष्ट्र

हरारे, 16 मार्च (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष अधिकारी ने जिम्बाब्वे के विदेशी मंत्री सिबुसिसो मोयो से मुलाकात कर देश के आगामी चुनाव के दौरान वैश्विक संस्था के सहयोग पर चर्चा की।

मोयो फिलहाल जिम्बाब्वे के दौरे पर हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) के प्रशासक एचिम स्टेनर ने गुरुवार को हुई इस बैठक के बाद पत्रकारों को बताया कि संयुक्त राष्ट्र जिम्बाब्वे में निष्पक्ष चुनाव कराए जाने और आर्थिक विकास दर को हासिल करने के लिए सहयोग को लेकर प्रतिबद्ध है।

स्टेनर ने कहा, “हम इन चुनावों की सफलता को लेकर आशान्वित हैं।’

उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र, जिम्बाब्वे को चुनावों के लिए तकनीकी सहायता प्रदान कराने को लेकर खुश है।

देश में पूर्व राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे के नवंबर 2017 में इस्तीफा दिए जाने के बाद चुनाव होने जा रहे हैं।

जिम्बाब्वे में निष्पक्ष चुनाव को लेकर प्रतिबद्ध : संयुक्त राष्ट्र Reviewed by on . हरारे, 16 मार्च (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष अधिकारी ने जिम्बाब्वे के विदेशी मंत्री सिबुसिसो मोयो से मुलाकात कर देश के आगामी चुनाव के दौरान वैश्विक संस्थ हरारे, 16 मार्च (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष अधिकारी ने जिम्बाब्वे के विदेशी मंत्री सिबुसिसो मोयो से मुलाकात कर देश के आगामी चुनाव के दौरान वैश्विक संस्थ Rating:
scroll to top