हरारे, 4 मार्च (आईएएनएस)। जिम्बाब्वे में हरारे-बुलावायो राजमार्ग पर दो बसों के बीच हुई टक्कर में कम से कम 30 लोग मारे गए और 36 अन्य घायल हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पुलिस के हवाले से कहा, गुरुवार को राजमार्ग यात्री बस का टायर फट गया जिसके बाद पर मर्सिडीज बेंज और बस में टक्कर हो गई।
मिडलैंड्स प्रांत में पुलिस के वरिष्ठ सहायक आयुक्त अबीगैल मोयो ने कहा कि टक्कर की वजह से 28 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दो की मौत अस्पताल में हुई।
उन्होंने बताया कि कुल 32 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
यह दुर्घटना जिम्बाब्वे में हाल के महीनों में हुई बड़ी सड़क दुर्घटनाओं में से एक है, जहां तेज रफ्तार के कारण सड़क हादसों का सामना करना पड़ रहा है।