मुंबई, 17 जून (आईएएनएस)। अवसंरचना क्षेत्र की कंपनी जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्च र ने शुक्रवार को कहा कि उसने हैदराबाद हवाईअड्डे में अपनी हिस्सेदारी नहीं बेची है।
कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में दाखिल नियामकीय सूचना में कहा, “हम हैदराबाद हवाईअड्डे में बहुमत हिस्सेदारी बेचने से पूरी तरह इंकार करते हैं और एक नीति के तहत हम बाजार की इस तरह की कयासबाजी पर टिप्पणी नहीं करते हैं।”
बयान में कहा गया है, “हम यह कहना चाहते हैं कि जीएमआर समूह निरंतर अपने लिए जरूरी वित्त जुटाने के लिए अवसरों की तलाश करता रहता है।”
कंपनी का बयान मीडिया की उन रपटों के बाद आया है, जिसमें कहा गया है कि कंपनी हैदराबाद हवाईअड्डे में अपनी बहुमत हिस्सेदारी बेचने के लिए वार्ता कर रही है और वार्ता अंतिम चरण में प्रवेश कर गया है।