नई दिल्ली, 8 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक देश को कर आतंकवाद से मुक्ति दिलाने की दिशा में एक बहुत बड़ा और महत्वपूर्ण कदम है।
नई दिल्ली, 8 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक देश को कर आतंकवाद से मुक्ति दिलाने की दिशा में एक बहुत बड़ा और महत्वपूर्ण कदम है।
मोदी ने लोकसभा में जीएसटी विधेयक में संशोधनों पर बहस में हिस्सा लेते हुए कहा कि इस विधेयक के पारित होने से यह संदेश जाएगा कि उपभोक्ता राजा है।
मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ से पहले स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने के साथ की।
मोदी ने कहा, “ऐसे समय में जब हम उन्हें (स्वतंत्रता सेनानियों) याद कर रहे हैं, संसद के दोनों सदन, सांसद मिलकर कर आतंकवाद से छुटकारा पाने की दिशा में एक बहुत बड़ा और महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं।”
राज्यसभा ने पिछले सप्ताह सर्वसम्मति से संविधान संशोधन विधेयक पारित कर दिया था, जिसके बाद पूरे देश में वस्तु एवं सेवा कर व्यवस्था लागू करने का रास्ता साफ हो गया।
सरकार ने पहले लोकसभा में पारित विधेयक में संशोधन पेश किए, जिसमें विपक्षी दलों की चिंताएं शामिल की गई थीं।