Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » जीका वायरस पर आस्ट्रेलिया, प्रशांत द्वीप देशों में हाई अलर्ट

जीका वायरस पर आस्ट्रेलिया, प्रशांत द्वीप देशों में हाई अलर्ट

यह वायरस एडीज मच्छर के काटने से फैलता है। पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री पीटर ओ नील ने जारी बयान में कहा, “जीका वायरस के बारे में अभी जरूरी जानकारी नहीं मिली है, लेकिन इस वायरस से होने वाले जन्मजात दोषों और न्यूरोलॉजिकल समस्याओं को देखने पर पता चलता है कि इसे गंभीरता से लेना बहुत जरूरी है।”

आस्ट्रेलिया प्रशासन ने इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए हैं। क्वींसलैंड के स्वास्थ्य मंत्री कैमरन डिक ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया, “हम टोरेस स्ट्रेट के जरिए जांच जारी रखेंगे। हम कई संक्रामक रोगों के संदर्भ में भी ऐसा कर चुके हैं।”

मौजूदा समय में आस्ट्रेलिया में जीका वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है।

जीका वायरस पर आस्ट्रेलिया, प्रशांत द्वीप देशों में हाई अलर्ट Reviewed by on . यह वायरस एडीज मच्छर के काटने से फैलता है। पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री पीटर ओ नील ने जारी बयान में कहा, "जीका वायरस के बारे में अभी जरूरी जानकारी नहीं मिली ह यह वायरस एडीज मच्छर के काटने से फैलता है। पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री पीटर ओ नील ने जारी बयान में कहा, "जीका वायरस के बारे में अभी जरूरी जानकारी नहीं मिली ह Rating:
scroll to top