लॉस एंजेलिस, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। हॉलीवुड अभिनेता एलेक्जेंडर स्कार्सगार्ड अपने जीवन से निराश है क्योंकि वह नहीं जानते हैं कि वह कहां से संबंध रखते हैं और क्या उन्हें सच में फिल्म जगत में होना चाहिए।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, स्कार्सगार्ड ने ‘गार्जियन’ समाचार पत्र को बताया, ” मुझे जो अवसर प्राप्त हुए हैं उसके लिए मैं आभारी हूं। दूसरे के पैसों से शराब पीना और अब्बा (स्वीडिश बैंड) के गाने सुनना अच्छा लगता है, लेकिन मेरा जीवन फिर भी उदासीन है। मैं अभी भी तकलीफ में हूं। मैं अपनी जिंदगी के साथ क्या कर रहा हूं। मैं कहां से आता हूं। यह सब मेरे साथ कौन कर रहा है। मैं आपको यकीन दिला दूं कि आगे और अच्छा नहीं होने वाला है।”
फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ टार्जन’ के अभिनेता ने बताया कि वह बड़े होने के दौरान मशहूर नहीं होना चाहते थे। वह अन्य युवाओं की तरह सामान्य जीवन जीना चाहते थे। सात साल तक फिल्म जगत में सक्रिय रहने के बाद वह स्वीडन की सेना में भर्ती हो गए। इसके बाद उन्होंने फिर से अभिनय की तरफ रूख किया।
अभिनेता ने कहा कि वह कॉमेडी फिल्म करने के लिए उत्साहित हैं।