बर्लिन, 11 जून (आईएएनएस)। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने जी7 देशों के सम्मेलन के संयुक्त बयान से अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के खुद को अलग रखने के फैसले को निराशाजनक बताया है।
मर्केल ने स्थानीय मीडिया को बताया, “हमने प्रमुख मुद्दों पर गंभीरता से बात की। हमारे बीच सहमति बनी और फिर राष्ट्रपति ट्रंप ने जिस तरह से एक ट्वीट के जरिए अपना सहयोग वापस ले लिया, वह बेहद निराशाजनक रहा।”
मर्केल ने कहा कि यूरोप को अपना भाग्य अपने हाथ में लेना पड़ेगा।
अमेरिका के साथ मौजूदा व्यापार विवाद पर मर्केल ने यूरोपीय देशों से एकजुट बने रहने और अपने प्रयासों को जारी रखने का आह्वान किया।