हेल्सिंकी, 11 जून (आईएएनएस)। फिनलैंड के प्रधानमंत्री जूहा सिपिला ने रविवार को कहा कि कनाडा के क्यूबेक में शिखर सम्मेलन में जी7 सदस्य देशों के बीच मनमुटाव अंतर्राष्ट्रीय राजनीति में अस्थिरता को दर्शाता है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि सम्मेलन के बाद इसे जल्द ही सुलझाया जाएगा।
ट्रंप ने रविवार को कहा था कि उन्होंने अमेरिकी प्रतिनिधियों से क्यूबेक में जी7 सम्मेलन के अंत में जारी संयुक्त बयान की पुष्टि नहीं करने के निर्देश दिए हैं।
सिपिला ने कहा कि यह स्थिति अनिश्चितताओं की श्रृंखला की एक कड़ी है।
उन्होंने कहा, “यह विश्व और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय पुनर्गठित हो रहा है। अनिश्चितता बढ़ने की वजह से यह विकास उतना बेहतर नहीं है।”