वालेंसिया (स्पेन), 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय महिला हॉकी टीम को पांच देशों के अंतर्राष्ट्रीय जूनियर हॉकी टूर्नामेंट के पहले मैच में सोमवार को इंग्लैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी।
इंग्लैंड ने भारत को 3-0 से मात देते हुए जीत के साथ अपना खाता खोला।
पहला क्वार्टर गोलरहित रहने के बाद इंग्लैंड ने दूसरे क्वार्टर में गोल कर भारत पर बढ़त ले ली। मैच के 22वें मिनट में इंग्लैंड को पेनाल्टी कॉर्नर मिला जिसे इरिका सैंडर्स ने गोल में तब्दील कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई।
भारतीय टीम वापसी का प्रयास कर रही थी, लेकिन उसे सफलता हासिल नहीं हो रही थी। मेगन क्राउसन ने इसी बीच 34वें मिनट में शानदार फील्ड गोल कर इंग्लैंड की बढ़त को 2-0 कर दिया। 43वें मिनट में क्राउसन ने एक और फील्ड गोल कर भारत की वापसी की राह मुश्किल कर दी।
अंतिम क्वार्टर में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी और इंग्लैंड ने यह मैच अपने नाम कर लिया।