नई दिल्ली, 16 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय(जेएनयू) के लापता छात्र नजीब अहमद का पता लगाने वाले के लिए पांच लाख रुपये इनाम की घोषणा की।
उल्लेखनीय है कि नजीब पिछले माह से लापता है।
पुलिस ने अपने एक बयान में कहा, “यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू है और इस मामले के पूरे होने या लापता छात्र के बारे में जानकारी मिलने तक जारी रहेगा।”
बयान में कहा गया है कि लापता छात्र का पता लगाने के लिए हर प्रकार के प्रयास किए गए हैं, लेकिन अब तक कोई भी सफलता हाथ नहीं लगी है।
इस मामले को अधिक गहन जांच के लिए पिछले सप्ताह दक्षिण जिला पुलिस से अपराध शाखा को सौंप दिया गया था।
अपराध शाखा के संयुक्त पुलिस आयुक्त रवींद्र यादव ने कहा, “पुलिस आयुक्त आलोक कुमार वर्मा ने नजीब के बारे में पता लगाने के लिए पांच लाख रुपये पुरस्कार राशि की बात कही।”
उल्लेखनीय है कि एम.एससी. बायोटेक्नोलॉजी के प्रथम वर्ष का छात्र नजीब 14-15 अक्टूबर की दरम्यानी रात से लापता है। आरोप है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एवीवीपी) के सदस्यों ने पहले उसकी बेरहमी से पिटाई की और उसके बाद उसे गायब कर दिया।