पटना, 18 फरवरी (आईएएनएस)। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) विवाद के बीच गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि देश के ज्वलंत मुद्दों से केन्द्र सरकार लोगों का ध्यान हटाना चाहती है, यही कारण है कि इस मुद्दे को तूल दिया जा रहा है। उन्होंने अपने खास अंदाज में दिल्ली पुलिस को निकम्मा बताते हुए कहा कि पुलिस सिर्फ टुकुर-टुकुर देख रही है।
पटना में पत्रकारों से चर्चा के दौरान केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए जेएनयू जैसे मुद्दे को तूल दे रही है। इसमें देशद्रोह जैसा कोई मुद्दा ही नहीं है।
जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया की अदालत परिसर में हुई मारपीट की घटना के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “दिल्ली पुलिस निकम्मी हो चुकी है, जो केंद्र सरकार आदेश दे रही है, वो बस उसी का वह पालन कर रही है।”
लालू ने आगे कहा, “जब सईंया भए कोतवाल तो अब डर काहे का। इसलिए पुलिस इस मामले में केवल टुकुर-टुकुर देख रही है।”
उल्लेखनीय है कि देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार कन्हैया को बुधवार को जब पटियाला हाउस अदालत में पेश किया गया था तब कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की थी।