Friday , 17 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » जेकेएसए अध्यक्ष पद से हटाए गए फारुख अब्दुल्ला

जेकेएसए अध्यक्ष पद से हटाए गए फारुख अब्दुल्ला

श्रीनगर, 20 जुलाई (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर क्रिकेट संघ (जेकेएसए) ने सोमवार को मतदान के जरिए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारुख अब्दुल्ला को अध्यक्ष पद से हटा दिया।

कश्मीर जिमखाना क्लब के मंजूर वजीर ने आईएएनएस को बताया कि राज्य क्रिकेट संघ से जुड़े 64 क्रिकेट क्लबों में से 42 ने आंतरिक मतदान में हिस्सा लिया।

वजीर ने बताया कि राज्य के खेल मंत्री इमरान राजा अंसारी को जेकेसीए का नया अध्यक्ष चुना गया है।

महबूब इकबाल को नया चेयरमैन, मोहम्मद इकबाल को महासचिव और अब्दुल रौफ को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।

यह पहला मौका है जब अब्दुल्ला ने जेकेएसए पर से अपना नियंत्रण खोया है। वह 1980 में पहली बार राज्य क्रिकेट संघ के प्रमुख चुने गए थे।

जेकेएसए अध्यक्ष पद से हटाए गए फारुख अब्दुल्ला Reviewed by on . श्रीनगर, 20 जुलाई (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर क्रिकेट संघ (जेकेएसए) ने सोमवार को मतदान के जरिए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारुख अब्दु श्रीनगर, 20 जुलाई (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर क्रिकेट संघ (जेकेएसए) ने सोमवार को मतदान के जरिए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारुख अब्दु Rating:
scroll to top