श्रीनगर, 20 जुलाई (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर क्रिकेट संघ (जेकेसीए) ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला को अध्यक्ष पद से हटा दिया, हालांकि राज्य की एक अदालत ने बोर्ड के कार्यकारी समिति के फैसले पर तत्काल रोक लगा दी।
दंडाधिकारी अरविंदर सिंह लांगेह ने अब्दुल्ला को अध्यक्ष पद से हटाए जाने के जेकेसीए की कार्यसमिति के फैसले पर रोक लगा दी।
जेकेसीए ने आंतरिक मतदान के जरिए नेशनल कांफ्रेंस के नेता अब्दुल्ला को अध्यक्ष पद से हटाने का फैसला किया।
राज्य क्रिकेट संघ से जुड़े 64 क्रिकेट क्लबों में से 42 ने आंतरिक मतदान में हिस्सा लिया।
राज्य के खेल मंत्री इमरान राजा अंसारी को जेकेसीए का नया अध्यक्ष चुना गया है। महबूब इकबाल को नया चेयरमैन, मोहम्मद इकबाल को महासचिव और अब्दुल रौफ को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।
यह पहला मौका है जब अब्दुल्ला ने जेकेसीए पर से अपना नियंत्रण खोया है। वह 1980 में पहली बार राज्य क्रिकेट संघ के प्रमुख चुने गए थे।
कार्यसमिति के फैसले से नाराज 77 वर्षीय अब्दुल्ला ने फैसले के खिलाफ तुरंत अदालत का दरवाजा खटखटाया और हस्तक्षेप की मांग की।
अदालत ने कहा, “कार्यकारिणी द्वारा लिया गया कोई भी फैसला अदालत का अगला आदेश आने तक मान्य नहीं होगा।”