नोएडा, 29 जून (आईएएनएस)। पिछले तीन महीनों में मिली शानदार प्रतिक्रिया के बाद जेके टायर इंडिकार्टिग नेशनल रेस सीरीज के पांचवें व अंतिम चरण का आयोजन नोएडा में 2-3 जुलाई तक होगा।
बीते तीन महीनों में इसके चार चरणों में कुल एक हजार लोगों ने हिस्सा लिया। पहला चरण पुणे, दूसरा चरण गोवा, तीसरा और चौथा चरण क्रमश: वडोदरा और लुधियाना में आयोजित किया गया था।
इस श्रृंखला में प्रो कैडेट, प्रो जूनियर और प्रो सीनियर कुल तीन श्रेणियों में रेस का आयोजन किया जाएगा। प्रो कैडेट में सात से 12 साल के बच्चे, प्रो जूनियर में 12 से 16 साल के बच्चे और प्रो सीनियर में 16 साल तक के बच्चे हिस्सा लेंगे।
इन तीन श्रेणियों के अलावा सात समर्थन रेस का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें सीनियर एमेच्योर, अंतरविद्यालय, कॉरपोरेट, महिला और मीडिया शामिल है।
तीन श्रेणियों में राष्ट्रीय खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रीय रोटेक्स चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने का मौका दिया जाएगा।
अंतिम चरण के बाद यहां ग्रांड फाइनल का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें एमेच्योर, ओपन और अंतरविद्यालय श्रेणी के शीर्ष तीन खिलाड़ियों के बीच रेस होगी।
आर आर स्पोर्ट्स के निदेशक रेमंड बानाजी ने इस मौके पर कहा, “भारतीय मोटोस्पोर्ट में जेके टायर का योगदान अतुल्नीय है। हम उनके साथ साझेदारी कर खुश हैं। जेके टायर इंडिकार्टिग राष्ट्रीय श्रृंखला युवा को कभी ना भूलने वाला अनुभव देगी और पेशेवर रेसिंग में उनकी काबिलित को निखारेगी। यह रेसर्स के रोटैक्स और फॉम्र्यूला वन में जाने के लिए अच्छा कदम है।”