स्थानीय टेलीविजन चैनल ‘एबीसी13’ के अनुसार, हवाईअड्डे के एक प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार को स्थानीय समयानुसार अपराह्न् करीब 12.40 बजे जेटब्लू विमान 282 में बम होने की धमकी मिली। विमान ह्यूस्टन के हॉबी हवाईअड्डे से न्यूयॉर्क के जॉन एफ. केनेडी हवाईअड्डे जा रहा था।
बम होने की धमकी मिलने के बाद विमान की तलाशी लेने के लिए यात्रियों और सामान को नीचे उतारा गया। विमान की जांच के लिए खोजी कुत्तों को भी लाया गया।
जेटब्लू अमेरिका की एक किफायती विमानन कंपनी है। यह अमेरिका की पांचवीं सबसे बड़ी विमान सेवा है। विमानन कंपनी की ओर से एक बयान में बम होने की धमकी मिलने की पुष्टि की गई। कहा गया कि विमान खतरे को देखते हुए गेट से वापस बुला लिया गया। सारे यात्रियों एवं सामान की दोबारा जांच की गई और विमान की भी तलाश ली गई।